Google search engine
HomesmartphoneTesla pi phone specifications 5सोलर चार्जिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला अनोखा फोन...

Tesla pi phone specifications 5सोलर चार्जिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला अनोखा फोन जो Apple जैसी बड़ी कंपनी को भी छोड़ सकता है

short brief

tesla pi phone specifications

Tesla नाम तो कभी – कभी ना कभी सुना ही होगा क्योंकी Tesla अपने अनोखे इलेक्ट्रॉनिक कारो और अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है ,Tesla अब car , Satellites , Rockets Engine के बाद अब स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने जा रही है। Tesla लॉन्च करने जा रही Tesla Pi जो की टेक्नोलॉजी के शौकीन व्यक्ति के लिए एक बड़ा surprise है। इस फ़ोन सबसे बड़ी खासयत यह है जो की इसे और सभी समर्टफोन से अलग बनता है वो यह है की इसमें satellite कनेक्टिविटी है और दूसरी यह है की इसमें सोलर चार्जिंग देखने मिलेगा जिससे आपको बिजली की समस्या से राहत दिलाएगा।

इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले: 6.7″ AMOLED, 120Hz, प्रोसेसर: Tesla Neural Processor, 12GB रैम , कैमरा: 50MP ट्रिपल कैमरा, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, बैटरी: 5000mAh, सोलर चार्जिंग सपोर्ट, स्पेशल फीचर्स: Star link इंटरनेट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, और Tesla कार इंटीग्रेशन आइए इस

tesla pi phone specifications डिटेल में नजर डालते हैं।

श्रेणीविवरण
डिजाइन और डिस्प्ले
डिस्प्ले6.7 इंच का AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz, जो smooth viewing अनुभव देता है
डिज़ाइनस्लीक और मैट फिनिश के साथ मजबूत बॉडी
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
प्रोसेसरTesla Neural Processor, हाई परफॉर्मेंस के लिए
रैम और स्टोरेज12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमTesla का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS और एंड्रॉइड से अलग
कैमरा
रियर कैमरा50MP+48MP+20MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
स्पेशल फीचर्स8K वीडियो रिकॉर्डिंग, नाइट मोड, और AI Based इमेज प्रोसेसिंग
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी कैपेसिटी5000mAh, जो लंबा बैकअप देती है
चार्जिंग65W फास्ट चार्जिंग और सोलर चार्जिंग का विकल्प
एडवांस्ड फीचर्स
सैटेलाइट कनेक्टिविटीबिना नेटवर्क के भी कॉल और मैसेजिंग की सुविधा
Starlink इंटरनेटकहीं भी हाई-स्पीड इंटरनेट का अनुभव
Tesla कार इंटीग्रेशनफोन को Tesla कारों से कनेक्ट करके कंट्रोल किया जा सकता है

Tesla Pi Phone specifications या इसकी खासियतें भी आप बोल सकते है।

1. Tesla Pi Phone Design and Display

अगर हम Tesla Pi Phone specifications की बात करते है तो सबसे पहले जो बात आती है वो है की इसका डिज़ाइन और डिस्प्ले अगर हम डिज़ाइन की बात करे तो इसका जो बॉडी होगा वो स्लीक और मैट फिनिश के साथ मजबूत बॉडी और लुक की बात करे तो Tesla की सभी प्रोडक्ट की तरह प्रीमियम ही

और इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED, 120Hz डिस्प्ले जिससे की यूजर को स्मूथ व्यूइंग अनुभव देगा।

2. Tesla Pi Phone Performance and software

अगर हम Tesla Pi Phone specifications की बात करते है तो दूसरी जो सवाल है वो यह है की इसका रैम क्या होगा स्टोरेज क्या होगा ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होगा , तो सबसे पहले हम बात करेंगे इसका Processor जो की Tesla Neural Processor, होगा जो की हाई परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ टेस्ला फ़ोन के लिए बनाया गया है जो की Android फ़ोन में USE होने वाले प्रोसेसर से बिलकुल अलग होगा और

रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज होगा और जो सबसे खाश बात ये है की इसमें Android के बजाय टेस्ला का खुद का ऑपेरेटिंग सिस्टम होगा की जो iOS और एंड्रॉइड से अलग होगा

3. Tesla Pi Phone Camera

अगर हम Tesla Pi Phone specifications की बात करते है तो तीसरा जो सवाल होता है वो है की कैमरा तो इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे से रियर कैमरा: 50MP+48MP+20MP और 32MP सेल्फी कैमरा और इस फ़ोन के कैमरा में कुछ एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा जैसे की 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, नाइट मोड, और AI बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग।

4. Tesla Pi Phone Battery and charging

अगर इस फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलेगी जो की 65W फास्ट चार्जिंग और सबसे खाश बात यह है की इसमें आपको सोलर चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा जिससे की अगर electricity नहीं है तो आप सूर्य की रौशनी में भी अपना फ़ोन चार्ज कर सकते है।

5. Advanced featured

इस फ़ोन के कुछ एडवांस फीचर्स है जो की मैं आपको बताऊंगा वो यह है की

👉 सैटेलाइट कनेक्टिविटी :- सैटेलाइट कनेक्टिविटी की बात करे तो इससे आप बिना इंटरनेट के भी कॉल और मैसेजिंग कर पाएंगे 👉 Star link इंटरनेट :- Starlink इंटरनेट से आप कही भी घर में या पहाड़ों में हर जगह आप हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते है इसमें आपको यह नहीं देखना होगा की इस एरिया में इंटरनेट टावर लगा है या नहीं। 👉 Tesla कार इंटीग्रेशन : – टेस्ला कार इंटीग्रेशन ये फीचर्स भी आपको इस फ़ोन में देखने को मिलेगा अगर आपके पास टेस्ला कार्स है तो आप फोन को Tesla कारों से कनेक्ट करके कंट्रोल का सकते है।

Tesla Pi Phone specifications

Tesla Pi Phone Launch Date and expected price

अभी तक Tesla Pi फोन की लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी कीमत ₹1,00,000 से ₹1,50,000 के बीच हो सकती है।

Read similar Article

Samsung galaxy a 54

Updatehub.in इस बात की पुष्टि नहीं करता है ये इनफार्मेशन इंटरनेट द्वारा लिया गया है सिर्फ और सिर्फ नॉलेज पर्पस के लिए
अगर कोई भी इनफार्मेशन मिस्टेक हो तो इसके लिए Updatehub.in जिम्मेदार नहीं होगा। आप एक बार जरूर चेक कर लिया करे।

Tesla Pi Phone specifications

you can also watch this video

Ashish kumar
Ashish kumarhttps://updatehub.in
नमस्ते! मेरा नाम आशिष कुमार है, और मैं एक पेशेवर कंटेंट राइटर हूं। मुझे लिखने का शौक है, और मैं टेक्नोलॉजी, मोबाइल्स और अन्य रोचक विषयों पर अपने विचार साझा करना पसंद करता हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि अपनी रचनात्मकता को लोगों तक पहुंचाने का एक जरिया है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरा लिखा हुआ कंटेंट पाठकों को नई जानकारी दे और उन्हें कुछ नया सीखने को मिले। मेरे लेख सरल और प्रभावशाली होते हैं ताकि हर कोई उन्हें आसानी से समझ सके। अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं या मेरी लेखनी को पढ़ना चाहते हैं, तो स्वागत है!
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

en_USEnglish