Oneplus 13R price india
oneplus 13r इंडिया में 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होने वाला है , oneplus लवर्स के लिए 2025 काफी खाश होने वाला है क्योंकि लीक जानकारी के अनुसार यह फ़ोन इतनी कम कीमत में iphone ,और सैमसंग जैसे महगे स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है।
इस फ़ोन में snapdragon 8 Gen3 का प्रोसेसर जो की इस कैटेगरी का प्रोसेसर Samsung S 25 Ultra में आने की संभावना है , जो की खाफी इंटरस्टिगं है ,इसके अलावा 6000 mAh की एक बड़ी बैटरी ,6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले , 120Hz रिफ्रेश रेट l
इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा: 50MP Sony IMX890 सेंसर ,अल्ट्रा-वाइड लेंस: 12MP,टेलीफोटो लेंस: 8MP (3x ऑप्टिकल ज़ूम) ,फ्रंट कैमरा: 32MP सेल्फी कैमरा जो गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए परफेक्ट है।और भी खाफी चीजे है आइये जानते है —
Oneplus 13r price india
Oneplus 13R लॉन्च डेट और उपलब्धता
oneplus13R को 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद यह स्मार्टफोन वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Oneplus 13R स्पेसिफिकेशन (Specifications)
Processor and performance

oneplus13R में लेटेस्ट Snapdragon® 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है, जो की Snapdragon का सबसे लेटेस्ट केटेगरी है। यह चिपसेट तेज परफॉर्मेंस और शानदार मल्टीटास्किंग का वादा करता है जिसमे आप GTA 5 , batelground Mobile India , Free Fire जैसे हाई ग्रफिक्स वाले गेम फुल ग्राफ़िक्स में आसानी से खेल सकते है।
यह फ़ोन दो वैरिएंट्स RAM: 12GB और 16GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज और दो कलर Astral Trail और Nebula Noir में आएगा।
- GPU: हाई-एंड ग्राफिक्स के लिए अपडेटेड GPU
- RAM: 12GB और 16GB वेरिएंट्स
- स्टोरेज: 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज
Display
oneplus13R में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फ्लैट डिस्प्ले होने की सम्भावना है अभी यह क्लियर नहीं है की curved डिस्प्लै होगा या फ्लैट डिस्प्ले कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लैट डिस्प्लै ही होगा बाकी लांच के बाद सारी जानकारी सामने आएगी।
- स्क्रीन साइज: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट: 120Hz, जो गेमिंग और स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए परफेक्ट है।
- रिजॉल्यूशन: 2K QHD+
- प्रोटेक्शन: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
camera
इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा: 50MP Sony IMX890 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस: 12MP, टेलीफोटो लेंस: 8MP (3x ऑप्टिकल ज़ूम), फ्रंट कैमरा: 32MP सेल्फी कैमरा जो फोटो लवर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- प्राइमरी कैमरा: 50MP Sony IMX890 सेंसर
- अल्ट्रा-वाइड लेंस: 12MP
- टेलीफोटो लेंस: 8MP (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
- फ्रंट कैमरा: 32MP सेल्फी कैमरा
Battery And Charging

इस फ़ोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है जो जिससे आपको चार्ज का टेंशन नहीं होगा की चार्ज ख़त्म हो हो जायेगा और चार्जिंग की बात करे तो इसमें 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, जिससे बैटरी केवल 15 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो सकती है।
- बैटरी कैपेसिटी: 6,000mAh
- चार्जिंग: 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, जिससे बैटरी केवल 15 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो सकती है।
- USB Type-C पोर्ट: चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए
Operating system
वनप्लस 13R, Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 के साथ आएगा, जो एक क्लीन और कस्टमाइज़ेबल UI अनुभव प्रदान करता है।
connectivity
- 5G सपोर्ट (डुअल-सिम)
- वाई-फाई 7
- ब्लूटूथ 5.3
- NFC और In-display Fingerprint Sensor
Oneplus 13R Design
- बॉडी: मैट-फिनिश बैक पैनल
- कलर ऑप्शन: फैंटम ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, और सनसेट ऑरेंज
- डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस: IP68 रेटिंग
Oneplus 13R price india
Oneplus 13R price india ( Expected)
Oneplus 13R की भारत में शुरुआती कीमत ₹44,999 से शुरू हो सकती है, हलाकि इसका अभी तक कोई अपडेट नाही है आपके जानकारी के लिए बता दू की Oneplus 12आर के 8GB/128GB, 8GB/256GB और 16GB/256GB के वैरिएंट्स को Oneplus ने क्रमश: 39,999 रुपये, 42,999 रुपये और 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया था , हो सकता है इसी रेंज या इससे तोडा ज्यादा कीमत हो सकती है क्योकि इसमें बहुत एडवांस फीचर्स आने वाले है।
ये भी पढ़े 👉
samsung galaxy s25 ultra release date and price in india