xiaomi poco X7 pro
पोको लवर्स के लिए 2025 बहुत खास होने वाला है, क्योकि पोको इस साल के शुरुआत में ही एक ऐसा फ़ोन लॉच करने जा रहा है जो की iphone 15 के तरह दिखता है अगर आप भी एक नया फ़ोन खरीदने का सोच रहे है,तो यह फ़ोन आपके लिए सही हो सकता है l इस फ़ोन का नाम POCO X7 Pro होने वाला है जो की इंडिया में 9 जनवरी को लांच होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है जो की लगभग 2 दिन तक चलेगी , इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की बिलकुल iphone 15 के तरह लगता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और यह फ़ोन Android 15 पर आधारित HyperOS पर चलेगा जिसमे यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा , तो आइये पूरी जानकारी डिटेल में जानते है।
POCO X7 Pro specifications
Design and Display
POCO X7 Pro इस फ़ोन में 6.67 इंच का फुल HD + ओलेड डिस्प्ले दिया गया है , जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट करता है। डिज़ाइन की बात करें तो इसका लुक स्लिम और प्रीमियम है। फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस IP64 रेटेड है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से बचा रहेगा। यह फ़ोन आपको iphone जैसा फिलिंग देगा।
POCO X7 Pro processor and performance
इस फ़ोन की अगर प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra का यूज़ किया गया है , एक ऐसा चीज जो इसे खाश बनता है, वो यह है की यह प्रोसेसर 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। जिसके कारण यह फ़ोन पावरफुल होने के साथ – साथ र्जा की खपत को भी कम करता है, जिससे फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म नहीं होगा बाकि फ़ोन की तरह।
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
- 16GB RAM + 512GB स्टोरेज
POCO X7 Pro camera

इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है , जो सेल्फी लवर्स के लिए खाफी खाश होने वाला है।
- 50MP का मुख्य कैमरा: Sony IMX766 सेंसर के साथ, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) को सपोर्ट करता है।
- 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा: 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ।
- 16MP का फ्रंट कैमरा
POCO X7 Pro Battery and charging

POCO X7 Pro इस फ़ोन में 6,550mAh की बड़ी ही सकता है , जो की अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फ़ोन होगा , और इसके साथ ही 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है जिससे यह फ़ोन केवल 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगा , जिससे आपको चार्जिंग की समस्या कभी नहीं होगा।
POCO X7 Pro price and launch date

पोको इंडिया की टीज़र post के अनुसार इसकी इंडिया मे कीमत ₹30000 के निचे ही होगा , हलाकि इसका अभी कोई आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
फोन 9 जनवरी 2025 से Flipkart और Poco के आधिकारिक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
POCO X7 Pro Hidden features
- ऑडियो: डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Hi-Res ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
- फिंगरप्रिंट सेंसर: अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3 और NFC।
- गेमिंग: गेमिंग के लिए फोन में लीक्विड-कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो डिवाइस को गर्म होने से बचाता है।
ये भी पढ़े
Oneplus 13r price india :launch date , , features , Specifications Everything
vivo 5g mobile under 10000 in 2025
samsung galaxy s25 ultra release date and price in india